¡Sorpréndeme!

Ambani का Retail किंग बनने का मास्टरप्लान! खरीद ली जर्मनी की ये बड़ी कंपनी|Metro India|Good Returns

2022-12-22 24 Dailymotion

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानि RIL की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के नाम एक और कंपनी का अधिग्रहण हो गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के जरिए जर्मन फर्म मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यानि मेट्रो इंडिया को एक्वायर कर लिया है. ये एक्वीजिशन कुल 2850 करोड़ रुपये में हुआ है. यानि अब मेट्रो कैश एंड कैरी की मालिक रिलायंस बन चुकी है.इंडिया के जायंट रिटेल सेक्टर में अपना सिक्का जमाने के लिए रिलायंस रिटेल की जोरदार कोशिशों के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ये अधिग्रहण किया है.

#AmbaniAcquireMetro #ambani #reliance